Haridwar Kumbh 2021: जानिए उन अखाड़ों के बारे में जो करेंगे सबसे पहले Shahi Snan | वनइंडिया हिंदी

2021-03-10 31

Akhara or Akhada is an Indian word for a place of practice with facilities for boarding, lodging and training, both in the context of Indian martial artists or a sampradaya monastery for religious renunciates in Guru–shishya tradition.[1] For example, in the context of the Dashanami Sampradaya sect, the word denotes both martial arts and religious monastic aspects of the trident wielding martial regiment of renunciate sadhus.

हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन शुरू हो चुका है और महाशिवरात्रि के दिन पहला शाही स्नान किया जाएगा। कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है और इसकी शुरुआत शाही स्नान से की जाती है। सबसे पहले अखाड़ों से आए साधु-संत कुंभ में स्नान करते हैं और फिर आमजन पवित्र डुबकी लगाते हैं। कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों के शाही स्नान के लिए वक्त तय किया जाता है और उनसे पहले कोई भी स्नान के लिए नदी में नहीं उतरता। कुंभ या अर्धकुंभ में साधु-संतों के कुल 13 अखाड़ों द्वारा भाग लिया जाता है।

#KumbhSnan #Akhada #Mahamandalsewar #OneindiaHindi

Videos similaires